Home » ताज़ा » बस स्टैंड क्षेत्र के सार्वजनिक मार्ग में अस्थाई अतिक्रमण के विरुद्ध नगर निगम ने चलाया अभियान

बस स्टैंड क्षेत्र के सार्वजनिक मार्ग में अस्थाई अतिक्रमण के विरुद्ध नगर निगम ने चलाया अभियान

Facebook
Twitter
WhatsApp

ड़क किनारे फुटपाथों पर अतिक्रमण कर व्यवसाय करने वाले 29 दुकानदारों के विरुद्ध 5800 रुपए की चालानी कार्यवाही

कटनी से जिला ब्यूरो रवि शंकर पांडेय की रिपोर्ट

कटनी । नगर की सुगम यातायात व्यवस्था के मद्देनजर महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं निगमायुक्त श्री नीलेश दुबे द्वारा नगर निगम के अतिक्रमण दल को नगर के मुख्य मार्गों सहित बाजार क्षेत्र की सड़क के किनारे अस्थाई अतिक्रमण कर आवागमन व यातायात व्यवस्था को बाधित करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। ताकि यातायात व्यवस्था को सुचारू रखा जा सके।

उक्त निर्देशो के क्रम में सोमवार को ट्रैफिक पुलिस व नगर निगत अतिक्रमण प्रभारी श्री मानेन्द्र सिंह के संयुक्त मार्गदर्शन में चांडक चैक से बस स्टैंड तक पैदल मार्च करते हुए मार्ग में अस्थाई अतिक्रमण करने वालो के विरुद्ध अभियान चलाकर जुर्माने की कार्यवाही की गई।

अभियान के दौरान सड़क किनारे फुटपाथों व दुकानों के बाहर मुख्य मार्गो पर अस्थाई अतिक्रमण कर यातायात को बाधित कर व्यवसाय करने वाले 29 दुकानदारों के विरुद्ध अतिक्रमण अमले द्वारा 5 हजार 800 रुपए की चालानी कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही के दौरान दुकानों के बाहर अतिक्रमण कर लगाई गई सामग्री को भी  जब्त किया गया।

अतिक्रमण प्रभारी श्री मानेन्द्र सिंह ने बताया है कि आयुक्त श्री नीलेश दुबे के निर्देशानुसार  नगर के मुख्य मांगों पर दुकान के आगे फुटपाथ पर सामान रखकर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों,ठेला वालों एवं रोड पर बाइक रिपेयरिंग करने वालों को सख्त हिदायत देकर जुर्माने की कार्यवाही की गई है। इसके पूर्व भी नगर के विभिन्न मुख्य मार्गों पर  पैदल मार्च करते हुए 26 लोगों पर 5200 रुपये की चालानी कार्यवाही की गई थी। नगर की सुगम यातायात व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए आगे भी यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

उक्त कार्यवाही के दौरान निगम की अतिक्रमण टीम के सदस्यों  सहित ट्रैफिक पुलिस की टीम भी मौजूद रही।

lokvaad@
Author: lokvaad@

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग

राज्य चुनें