Home » ताज़ा » समग्र पोर्टल में शत् प्रतिशत ई-केवाईसी करने विशेष अभियान जारी

समग्र पोर्टल में शत् प्रतिशत ई-केवाईसी करने विशेष अभियान जारी

Facebook
Twitter
WhatsApp
31 मई तक समग्र के साथ आधार ई-केवाईसी कार्य मिशन मोड पर रहेगा जारी
कटनी । मध्यप्रदेश शासन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन के पत्र दिनांक 29 मार्च 2025 के अनुसार नगर निगम के साथ-साथ प्रदेश भर में 1 अप्रैल से प्रारंभ है जो 31 मई 2025 तक मिशन मोड के रूप में जारी रहेगा।
निगमायुक्त श्री नीलेश दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि समग्र आई.डी. का आधार के साथ शत प्रतिशत ई-केवाईसी कराने वार्ड एवं जोन स्तर पर अभियान चलाकर विशेष अभियान चलाया जाकर मिशन मोड पर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके लिए एक पत्र जारी कर राजस्व निरीक्षकों, स्वच्छता निरीक्षकों, सहायक राजस्व निरीक्षकों, योजना लिपिक, ऑपरेटर आदि को समग्र और आधार का ई-केवाईसी करने के निर्देश दिये गए हैं।
उल्लेखनीय है कि नगर निगम कटनी द्वारा वेंकट वार्ड कटनी,  आचार्य विनोबा भावे वार्ड, नेहरू वार्ड सहित जोन कार्यालय एवं उपकार्यालय में शिविर लगाकर अभियान स्वरूप समग्र ई-केवायसी का कार्य किया जा रहा है। अभियान के तहत विगत तीन दिनों  में   कुल 605 नागरिकों की समग्र ई-केवाईसी का कार्य कराया जा चुका है। तथा 1 लाख 30 हजार 542 से अधिक लोगों की समग्र आई.डी के साथ आधार की ई-केवाईसी का कार्य कराया जा चुका है। निगमायुक्त श्री दुबे ने समस्त नागरिकों से अपील की है कि समय सीमा में अपना समग्र और आधार का ई-केवाईसी कराए।
lokvaad@
Author: lokvaad@

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग

राज्य चुनें