Home » ताज़ा » नवागत पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिनय विश्वकर्मा जी (भा.पु.से) ने किया पदभार ग्रहण

नवागत पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिनय विश्वकर्मा जी (भा.पु.से) ने किया पदभार ग्रहण

Facebook
Twitter
WhatsApp

*जिले की इलेक्ट्रॉनिक-प्रिंट मीडिया एवं वरिष्ठ पत्रकारों से परिचयात्मक प्रेस वार्ता का हुआ आयोजन*

आज दिनांक को पुलिस अधीक्षक कार्यालय कटनी में पुलिस अधीक्षक पद की कमान श्री अभिनय विश्वकर्मा जी ने औपचारिक प्रक्रियाओं को पूरा करते हुए संभाली। नवागत पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय विश्वकर्मा वर्ष 2019 के भारतीय पुलिस सेवा के बैच के पुलिस अधिकारी हैं। पुलिस अधीक्षक महोदय ने पदभार ग्रहण करने के पश्चात राजपत्रित पुलिस अधिकारियों से भेंट की । तत्पश्चात पुलिस कंट्रोल रूम कटनी में जिले की इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया एवं वरिष्ठ पत्रकारों से परिचयात्मक चर्चा हेतु प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस कप्तान ने अपना परिचय दिया एवं जिले के पत्रकारों से परिचय प्राप्त कर उनके आगमन पर हर्ष व्यक्त किया। पत्रकारों से जिले के विभिन्न मुद्दों पर पृथक-पृथक चर्चा की गई। पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों से कहा की आमजन का विश्वास,न्याय-सुरक्षा हेतु पुलिस एवं प्रशासनिक व्यवस्था पर मजबूती से कायम रहे, इसलिए जनता की समस्याओं एवं मुद्दों को उनके वास्तविक स्वरूप में निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप में पुलिस के समक्ष लाने हेतु पत्रकारों एवं मीडिया से अपेक्षित सहयोग की बात कही। पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों से निर्भीक होकर पत्रकारिता करने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होने कहा कि पुलिस प्रशासन एवं पत्रकार दोनो व्यवस्था के दो पहलू है जो एक दूसरे के पूरक है जिन्हें एक पारदर्शी समाजिक कानून व्यवस्था को मजबूत एवं आमजन मानस के विश्वास के अनुरूप बनाने के लिए साथ मिलकर कार्य करना अत्यंत आवश्यक है।

पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न मुद्दों जैसे यातायात,अपराध, अवैध कारोबार आदि पर कड़ी कार्यवाही करने एवं प्रशासनिक व्यवस्था मजबूत करने के संकेत दिए। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया, डीएसपी हेडक्वार्टर श्री उमराव सिंह, वह अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

lokvaad@
Author: lokvaad@

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग

राज्य चुनें