
कटनी। आज 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा ने वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डालते हुये उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पर्यावरण संरक्षण के लिये प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि एक वृक्ष न केवल पर्यावरण को शुद्ध करता है, बल्कि यह हमारी अगली पीढ़ियों के लिये भी एक अमूल्य धरोहर है। पौधारोपण के दौरान डॉ. संतोष डेहरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटनी, नेहा पच्चिसिया नगर पुलिस अधीक्षक कटनी, प्रभात शुक्ला उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कटनी, कार्यवाहक निरीक्षक अभिषेक चौबे थाना प्रभारी माधवनगर, सूबेदार अंजू लकड़ा प्रभारी रक्षित निरीक्षक कटनी, उप निरीक्षक प्रियंका राजपूत चौकी प्रभारी झिंझरी, उप निरीक्षक नेहा मौर्य चौकी प्रभारी निवार एवं थाना माधवनगर का स्टॉफ उपस्थित रहा। पुलिस अधीक्षक कटनी के निर्देशन में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में यह एक सराहनीय पहल है, जो समाज को हरियाली और स्वच्छता के प्रति जागरूक करने में अहम भूमिका निभायेगी।


