Home » ताज़ा » सायना महाविद्यालय में 14 जून को होगा रोजगार मेले का आयोजन

सायना महाविद्यालय में 14 जून को होगा रोजगार मेले का आयोजन

Facebook
Twitter
WhatsApp

देश की प्रतिष्ठित कंपनियों की मौजूदगी में जिलेभर के युवाओं को मिलेंगे रोजगार के अवसर

कटनी से जिला ब्यूरो रविशंकर पांडेय

कटनी। सायना इटरनेशनल कॉलेज ऑफ मेनेजमेंट स्टडीज कटनी द्वारा विशाल रोजगार मेले का आयोजन दिनांक 14 जून 2025 को किया जा रहा है, जो कि सायना महाविद्यालय परिसर झिंझरी कटनी में आयोजित होगा। सायना महाविद्यालय द्वारा आयोजित रोजगार मेले में देश की प्रतिष्ठित कंपनीज व विभिन्न सेक्टर्स के प्रतिनिधियो द्वारा पंजीकृत युवाओं को साक्षात्कार के माध्यम से चयन होगा। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सी.राजेश कुमार ने बताया कि महाविद्यालय द्वारा यह 10 वाँ रोजगार मेले का आयोजन है, इसके पूर्व आयोजित रोजगार मेले में हजारों युवाओं को प्लेसमेंट हो चुका है, कोरोना काल के पश्चात हर युवाओं को रोजगार की आवश्यकता महसूस हुई, जिसके लिए महाविद्यालय ने प्रतिवर्ष आयोजन कर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए। सायना महाविद्यालय में पदस्थ ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर डॉ. सी.ए. लियोनी ने बताया कि कटनी जिले के सभी बेरोजगार युवाओं को प्लेसमेंट पाने का यह सुनहरा अवसर है, जहां ऑनलाइन पंजीयन कर इस विशाल रोजगार मेले में हिस्सा लेकर अपना कैरियर बना सकते हैं। वहीं महाविद्यालय के प्रशानिक अधिकारी श्री शरद यादव ने बताया कि इस रोजगार मेले में देश की प्रतिष्ठित कंपनीज जैसे- एमआरएफ, ग्रांड मेरेडियन, आयसर मोटर्स, मिंडा इंडस्ट्रीज, फ़िएट ऑटोमोबाइल, एसीसी केलडर्स, महाकौशल, कोटक महिंद्रा, सिपला, इपिक लैब्स, इनॉक्स सोलर एंड विल पॉवर, यूकेबी इलेक्ट्रॉनिक, SYNA group of industries, प्रीमियर रेफ़्रेक्टरीज़, आदि प्रतिष्ठित कंपनियां जो कि 50 से भी ज्यादा है उन सभी को रोजगार मेले में उपस्थिति प्रदान कर युवाओं को अवसर प्रदान करेंगे। इस रोजगार मेले में जिलेभर के बेरोजगार युवक/युवतियॉ को पहुॅचकर अपने रोजगार के अवसर प्राप्त करने के लिये जिले के समस्त शासकीय अशासकीय महाविद्यालय व प्रमुख विभागों से अपील की है कि सभी को सूचित कर अधिक से अधिक युवाओं को पहुंचने की अपील की है।

lokvaad@
Author: lokvaad@

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग

राज्य चुनें