Home » ताज़ा » हीरापुर कौंडिय़ा में शराब को लेकर हुआ विवाद तो कर दी हत्या, वारदात से लोगों में आक्रोश, लोगों ने किया चक्काजाम

हीरापुर कौंडिय़ा में शराब को लेकर हुआ विवाद तो कर दी हत्या, वारदात से लोगों में आक्रोश, लोगों ने किया चक्काजाम

Facebook
Twitter
WhatsApp

कटनी जिला ब्यूरो | रवि शंकर पांडेय

कटनी। एनकेजे थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम हीरापुर कौंडिय़ा में बीती रात शराब को लेकर हुए विवाद के कारण एक युवक ने दूसरे युवक की हत्या कर दी। इस घटना में गंभीर रूप से घायल युवक की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। उधर दूसरी तरफ घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने हीरापुर कौंडिय़ा में मुख्य मार्ग पर चकाजाम कर दिया है। सूचना मिलने पर एनकेजे पुलिस मौके पर पहुंच गई है। एनकेजे थाना प्रभारी अनिल यादव ने बताया कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम हीरापुर कौंडिय़ा में बीती रात लगभग 10 बजे शराब को लेकर घनश्याम कोल पर आरोपी अशोक बर्मन ने हमला कर दिया। जिससे घनश्याम कोल बुरी तरह घायल हो गया। घटना के बाद उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां थोड़ी देर बाद उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने रात में ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। घटना से आक्रोशित लोगों ने आज सुबह चकाजाम कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया।

lokvaad@
Author: lokvaad@

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग

राज्य चुनें