जिला ब्यूरो कटनी | रविशंकर पांडेय
कटनी । बाकल थाना में धोखाधड़ी का मामला सामने आया जिसमें घटना के प्रार्थी लालजी बर्मन पिता प्रेमलाल बर्मन उम्र 55 साल निवासी ग्राम बसेहड़ी थाना बाकल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि पिता प्रेमलाल बर्मन रेलवे विभाग से रिटायर हो चुके है। जिनके सेंट्रल बैंक के खाते से कोई अज्ञात व्यक्ति छल कपट पूर्वक फर्जी तरीके से अलग-अलग आईडी (सेन्ट्रल बैंक कियोस्क एवं एयरटेल पेमेन्ट बैंक) से करीब 10-11 लाख रु. खाते से निकाल लिया है।
रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया जिस पर कटनीपुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के आदेशानुसार एवं डॉ. संतोष डेहरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटनी के मार्गदर्शन तथा श्रीमती आकांक्षा चतुर्वेदी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस स्लीमनाबाद के दिशा निर्देशन में थाना बाकल पुलिस व सायबर सेल कटनी की टीम बनाकर त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्परता से जांच शुरू की गई।
आरोपियो की पता तलाश सायबर सेल की मदद से एवं मानवीय स्रोतों से प्राप्त जानकारी के आधार पर प्रार्थी के गांव मे कियोस्क चलाने वाला आरोपी मनोहर लोधी नि. बसेहड़ी जिसके यहां प्रार्थी पैसे निकालने के लिए आता जाता था व आरोपी के सहयोगी रोहित लोधी निवासी सिहुडी, सौरभ लोधी निवासी खमतरा के साथ मिलकर प्रार्थी की गुम हुई सिम का दुरूपयोग कर एयरटेल पेमेन्ट बैक व फोन पे के माध्यम से फर्जी अकाउण्ट मृतक रामकुमार लोधी के नाम से बनाकर 11 लाख रूपये की धोखाधड़ी को अंजाम दिये है। जिनको पुलिस ने अभिरक्षा मे लेकर थाना आई एवं आरोपियो द्वारा अलग-अलग मोबाईलो से गुम सिम का दुरूपयोग किये गये मोबाईलो के आरोपियो के पेश करने पर जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है व साक्ष्य पाये जाने से आरोपियो की गिरफ्तारी कर न्यायालय पेश किया गया


