जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने प्रभारी मंत्री को लिखा पत्र
कटनी। कटनी जिले में संचालित कई छात्रावासों में मैस की कमी है। जिसको लेकर जिला पंचायत कटनी के उपाध्यक्ष एवं जिला शिक्षा समिति के सभापति अशोक विश्वकर्मा ने पहल की है। उन्होंने जिले के प्रभारी एवं प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह को एक पत्र लिखकर छात्रावासों में मेस की व्यवस्था कराए जाने की अपेक्षा की है। प्रभारी मंत्री को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि विगत दिनों पूर्व कटनी में संचालित छात्रावास का औचिक निरीक्षण किया गया था, जहां पाया कि बच्चियों के लिए मेस की उचित व्यवस्था नहीं है। छात्राएं अपने घर से भोजन सामग्री लाकर अपनी भोजन की व्यवस्था स्वयं करती है। ऐसी स्थिति में उनका संपूर्ण समय भोजन व्यवस्था में निकल जाता है और वो अपना अध्ययन कार्य नहीं कर पाती। जिससे अध्ययन कार्य प्रभावित होता है। कटनी में संचालित जिन छात्रावासों में मेस की व्यवस्था नहीं है, उसे शासन स्तर या स्थानीय स्तर पर कराए जाने की अपेक्षा है।
प्रति, संपादक महोदय,
दैनिक कार्यालय
जिला पंचायत उपाध्यक्ष, कटनी
गर्मी के चलते बढ़ाया जाए ग्रीष्मावकाश
शिक्षकों के लिए शाला समय प्रात:कालीन करने की मांग
कटनी। मानसून की लेटलतीफी के चलते गर्मी प्रचण्ड तेवर दिखा रही है। पारा लगातार ऊपर की ओर जा रहा है। भीषण गर्मी के कारण हर वर्ग परेशान है, जिसको देखते हुए जिला पंचायत कटनी के उपाध्यक्ष एवं जिला शिक्षा समिति के सभापति अशोक विश्वकर्मा ने कलेक्टर को पत्र लिखकर शिक्षा विभाग के अंतर्गत शालाओं के अवकाश अवधि को बढ़ाए जाने की अपेक्षा की है। पत्र में कहा गया है कि वर्तमान में भीषण गर्मी एवं जल के संकट से संपूर्ण प्रदेश झुलस रहा है। ऐसी स्थिति में नन्हे-मुन्ने बच्चों का स्कूल जाने में समस्या होगी। इस भीषण गर्मी में पानी और बिजली की अनुपलब्धता के चलते बच्चों को कई तरह की परेशानी होगी। उपरोक्त परिस्थितियों एवं भीषण गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए बच्चों का अवकाश एक सप्ताह और बढ़ाने की अपेक्षा है।


