Home » ताज़ा » समय-सीमा बैठक में सीएम हेल्पलाइन, सीएम डैशबोर्ड, लंबित पत्रों एवं समग्र ई-केवाईसी की, हुई समीक्षा

समय-सीमा बैठक में सीएम हेल्पलाइन, सीएम डैशबोर्ड, लंबित पत्रों एवं समग्र ई-केवाईसी की, हुई समीक्षा

Facebook
Twitter
WhatsApp

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून की तैयारियों के संबंध में दिए निर्देश

कटनी से रवि शंकर पांडेय

कटनी । कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर सोमवार को समय-सीमा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत ने सीएम डैशबोर्ड, सीएम हेल्पलाइन, समग्र ई-केवाईसी, समय-सीमा के लंबित पत्रों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।बैठक में अपर कलेक्टर साधना परस्ते भी मौजूद रहीं।

बैठक के दौरान जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत ने सीएम डैशबोर्ड केपीआई रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए कम स्कोर वाले विभागों को स्कोर में सुधार करने के निर्देश दिए। उन्होंने बीते शुक्रवार को सम्पन्न हुई संयुक्त परामर्शदात्री समिति की बैठक में विभागों के उपस्थित न रहने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने उद्यानिकी विभाग के परियोजना अधिकारी संत कुमार त्रिपाठी के टीएल बैठक और हाल ही में संपन्न जनसंवाद कार्यक्रम में उपस्थित न रहने पर नाराजगी जाहिर करते हुए नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

लंबित शिकायतों का करें निराकरण

श्री गेमावत ने सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा करते हुए जल्द जारी होने वाली प्रदेश स्तरीय मासिक रैंकिंग के मद्देनजर डी ग्रेड वाले विभागों जैसे उद्यानिकी, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं माइनिंग विभाग को 3 दिवस के भीतर ज्यादा से ज्यादा शिकायतों का निराकरण कर ग्रेड़िग में सुधार करने के निर्देश दिए। स्वास्थ विभाग में ज्यादातर जननी सुरक्षा योजना एवं प्रसूति सहायता योजना के भुगतान से संबंधित शिकायतें हैं। उन्होंने अन्य विभागों को भी 50 दिवस से ज्यादा समय से लंबित शिकायतों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।

समग्र ई-केवाईसी की समीक्षा

श्री गेमावत ने समग्र ई-केवाईसी की साप्ताहिक प्रगति की समीक्षा करते हुए ई-केवाईसी कार्य में और अधिक तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने ई-केवाईसी के दौरान पाये जाने वाले सभी ड़ुप्लीकेट समग्र को डिलीट करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने जनपद पंचायत रीठी एवं जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा की प्रगति की भी समीक्षा करते हुए समग्र ई-केवाईसी की गति बढ़ाने के निर्देश दिए।

बाढ़ आपदा तैयारी की समीक्षा

जिला पंचायत के सीईओ ने बाढ़ आपदा के तैयारियों के समीक्षा के दौरान नगर निगम, एसडीएम, तहसीलदार, जनपद पंचायतों एवं अन्य विभागों को पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुसार तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षा विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग को हिदायत देते हुए कहा कि जर्जर भवनों में कक्षाओं का संचालन न हो।

योग दिवस में होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम

बैठक में जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत ने 21 जून को योग दिवस के दौरान होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम के मद्देनजर शिक्षा विभाग, आयुष विभाग और उच्च शिक्षा विभाग को समन्वय कर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने अतिथियों को बुलाने हेतु कार्ड छपवाने के भी निर्देश दिए। योग दिवस को ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत एवं विकासखंड स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित होगा।

lokvaad@
Author: lokvaad@

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग

राज्य चुनें