रवि शंकर पांडेय जिला ब्यूरो कटनी
कटनी। पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार आज 20 जून 2025, शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में पुलिस लाइन कटनी में जनरल परेड का आयोजन किया गया। जनरल परेड का संचालन रक्षित निरीक्षक संध्या राजपूत द्वारा किया गया। इस अवसर पर नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पच्चीसिया, थाना प्रभारी रंगनाथ नगर उप निरीक्षक नवीन नामदेव, थाना प्रभारी बड़वारा उपनिरीक्षक के. के. पटेल सहित कुल 55 अधिकारी, कर्मचारी परेड में सम्मिलित हुए। परेड में पुलिस लाइन, थानों, यातायात, एसएएफ, महिला बल एवं डॉग स्क्वाड के बल की उपस्थिति रही। पुलिस अधीक्षक श्री विश्वकर्मा द्वारा परेड का निरीक्षण कर परेड की गुणवत्ता और टर्नआउट की सराहना की गई। उत्कृष्ट टर्नआउट एवं अनुशासित परेड प्रदर्शन हेतु कुछ कर्मचारियों को मौके पर ही पुरस्कृत किया गया। निरीक्षण के उपरांत सभी अधिकारियों को प्लाटून ड्रिल की नियमित प्रैक्टिस करने हेतु निर्देशित किया गया, ताकि बल की दक्षता एवं अनुशासन में निरंतर वृद्धि हो।


