- अधिकारियों को दिए निराकरण के निर्देश
कटनी से जिला ब्यूरो रवि शंकर पांडेय
कटनी । कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में पहुंचे 170 आवेदकों की समस्याएं एवं शिकायतें सुनीं और संबंधित अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। यह जनसुनवाई जिला मुख्यालय से लेकर अनुविभाग, तहसील और विकासखंड मुख्यालय सहित ग्राम पंचायतों में भी आयोजित की गई।
इस मौके पर अपर कलेक्टर साधना परस्ते, संयुक्त कलेक्टर संस्कृति लटोरिया, एसडीएम कटनी श्री प्रदीप कुमार मिश्रा और डिप्टी कलेक्टर श्री प्रमोद चतुर्वेदी, श्री विवेक गुप्ता, विंकी सिंहमारे उइके एवं ज्योति लिल्हारे सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद रहे।
किसान सम्मान राशि दिलायें
जनसुनवाई के दौरान पटेहरा निवासी मनोहर सिंह पिता महेश सिंह ने आवेदन देते हुए कहा कि मैं लघु किसान हूँ एवं मेरा नाम गरीबी रेखा में दर्ज है। मुझे शुरू में किसान सम्मान की दो किश्त प्राप्त हुई, परंतु उसके बाद किश्त आना बंद हो गई। जबकि मेरे सभी दस्तावेज सही है। इस पर कलेक्टर श्री यादव ने भू-अभिलेख अधीक्षक को निश्चित समयावधि में शिकायत का निराकराण के निर्देश दिए।
प्रधानमंत्री आवास दिलायें
ग्राम पंचायत नन्हवारा कला निवासी रम्मू लाल चौधरी ने कलेक्टर श्री यादव को बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा आवास हेतु कराये जा रहे सर्वे में मेरा नाम नहीं आया है। मेरा मकान कच्चा है एवं मैं मजदूरी करके अपना जीवनयापन करता हूँ। इस पर कलेक्टर श्री यादव ने बड़वारा जनपद पंचायत के सीईओ को समुचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
बकाया मजदूरी दिलायें
ग्राम गणवास निवासी राकेश लोनी पिता तेजबली ने जनसुनवाई के दौरान बताया कि ठेकेदार राकेश दीक्षित के द्वारा हम 10 मजदूरों से 15 दिन तक पाइपलाईन की सीसी ढलाई का कार्य कराया गया। इस कार्य की कुल मजदूरी 26 हजार 950 में से 13 हजार 450 रूपये का भुगतान किया गया जबकि शेष राशि का भुगतान 2 माह बीत जाने के बाद भी नहीं किया जा रहा है। इस पर कलेक्टर श्री यादव ने श्रम विभाग एवं पीएचई विभाग को समय-सीमा में मजदूरी का भुगतान कराकर शिकायत का निराकरण कराने के निर्देश दिए।
पुन: सीमांकन करायें
जनसुनवाई में ग्राम रोहनिया निवासी कन्हैयालाल रजक ने बताया कि तहसील बड़वारा द्वारा पटवारी हल्का नंबर 11 स्थित भूमि खसरा नंबर 236/1 रकबा 0.12 हेक्टेयर जो सह खातेदार राममिलन एवं शंकर रजक के नाम पर दर्ज है उस पर ज्योति रजक पति दीपक रजक द्वारा पश्चिम दिशा मे अवैध रूप से निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इस संबंध मे हल्का पटवारी द्वारा तहसीलदार के समक्ष गलत तरीके से जांज रिपोर्ट प्रस्तुत की गई है। इसलिए भूमि का पुन: सीमांकन कराया जाय। इस पर कलेक्टर श्री यादव ने एसडीएम कटनी को निश्चित समय-सीमा में उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।


