कटनी जिला ब्यूरो रवि शंकर पांडेय की रिपोर्ट

कटनी। भगवान की तरह पूजे जाने वाले डॉक्टर जब लापरवाही करते हैं तो उसका खामयाजा मरीज को भुगतना पड़ता है सरकारी अस्पतालों से विश्वास उठने के कारण लोग प्राइवेट चिकित्सालय की तरफ रुख करते हैं । भारी भरकम फीस जमा कर इलाज कराते हैं परंतु प्राइवेट चिकित्सालय में भी लापरवाही बरती जाने लगी है ।ऐसी ही स्थिति बरगवां स्थित एपेक्स अस्पताल में गलत इंजेक्शन लगाए जाने के कारण एक युवक की मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए। बड़ी संख्या में लोग अस्पताल के बाहर जमा हो गए। जानकारी लगते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई और लोगों को समझा बुझाकर मामले को नियंत्रित करने का प्रयास शुरू कर दिया गया।
स्थानीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक भट्टा मोहल्ला रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र निवासी 19 वर्षीय अरुण वंशकार की आंत में परेशानी आने के कारण उसे बरगवां स्थित अपेक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बताया जाता है की अरुण की आंत का ऑपरेशन कल अस्पताल में किया गया था। इस दौरान उसे इंजेक्शन भी लगाए गए थे। जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ती ही चली गई। युवक की हालत खराब होती देख उसे अस्पताल ने जबलपुर रेफर कर दिया था। जहां पर आज देर शाम उसकी मौत हो गई। जबलपुर से अरुण की मौत हो जाने की खबर जैसे ही कटनी पहुंची तो लोग आवेशित हो उठे और जमा होकर अस्पताल के बाहर हंगामा शुरू कर दिया। लोगों का आरोप है की अपेक्स अस्पताल के द्वारा इलाज में लापरवाही बरतते हुए गलत इंजेक्शन अरुण को लगाया गया जिसके कारण ही उसकी मौत हुई। मामले की गंभीरता को देखते हुए रंगनाथ नगर थाना प्रभारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद है और स्थिति को नियंत्रित करने में जुटा हुआ था। अंत में परिजनों को समझाइए देकर मृतक का अंतिम संस्कार कराया गया पुलिस ने जांच का आश्वासन दिया है।


