Home » ताज़ा » जब प्रतिनिधि हाथ खड़े कर दे तो जनता का क्या होगा

जब प्रतिनिधि हाथ खड़े कर दे तो जनता का क्या होगा

Facebook
Twitter
WhatsApp

कटनी । जनप्रतिनिधियों को जनता बड़ी उम्मीद से चुनती है कि हमारा प्रतिनिधि हमारे संकट के समय हमारे साथ खड़ा होगा परंतु जब जनप्रतिनिधि ही यह कहने लगे कि जहां चाहो जहां मेरी शिकायत कर दो मेरा कुछ नहीं बिगड़ने वाला । ऐसा वाक्या सूर्या होटल के पीछे इंदिरा गांधी वार्ड क्रमांक 4, गली नंबर 6 टावर के पास, गली नंबर 12 और 13 का है जहां लगातार हो रही बारिश के कारण घुटनों तक पानी भरा हुआ है । आने-जाने में यहां के रहवासियों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है । यहां पर जिम्मेदार लोग ध्यान नहीं दे रहे। जब इसकी शिकायत यहां के पार्षद ओमप्रकाश उर्फ़ बल्ली सोनी से की गई तो उनका दो टूक जवाब था कि इसमें मैं कुछ नहीं कर सकता इसकी शिकायत महापौर और निगम आयुक्त को करें । जब यह शिकायत पत्रकारों से की गई तो सोनी जी का पत्रकारों से सीधा जवाब था कि जितना छापना हो छाप दो मेरा कुछ नहीं होना। यहां के रहवासियों का कहना है कि शिवाजी नगर की मुख्य सड़क पहले ही उखड़ चुकी है बच्चों को भी स्कूल आने-जाने में कठिनाई होती है परंतु इस कठिनाई को दूर करने वाला कोई नहीं । यदि इस समस्या का निदान नहीं किया गया तो हम लोग आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी यहां के जनप्रतिनिधियों की होगी

lokvaad@
Author: lokvaad@

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग

राज्य चुनें