जोड़े की आत्महत्या के बाद नम हुई आंखें, कुठला थाना क्षेत्र की घटना
कटनी प्रेमी जोड़े ने जीवन भर साथ रहने का एक दूसरे से वादा किया। जिंदगी भर दुख हो या सुख एक साथ उसका सामना करने की कसमें खाई, लेकिन उनके सपने अधूरे ही रह गए। आखिर ऐसा क्या हुआ कि दोनों ने एक दूसरे का हाथ थाम कर ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या कर ली। कुठला थाना क्षेत्र के नायगांव रेलवे लाइन में प्रेमी जोड़े ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद रेल ट्रैक पर पड़े प्रेमी जोड़े को जिसने भी देखा उसकी आंखें नम हो गई।
पुलिस के मुताबिक भैंसवाही निवासी लगभग 28 वर्षीय युवक का प्रेम प्रसंग कुठला थाना क्षेत्र के पुरैनी निवासी लगभग 22 युवती से था। दोनों के बीच आपसी प्रेम की जानकारी उनके परिवारों को भी थी, शायद विवाह के लिए दोनों ही परिवार राजी नहीं थे। पुलिस का कहना है कि बीती रात प्रेमी जोड़े ने रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कट कर जान दे दी। उनके पास हालांकि कोई सुसाइड नोट तो बरामद नहीं हुआ है, लेकिन प्रारंभिक जांच में प्रेम प्रसंग के कारण ही आत्महत्या किए जाने की बात सामने आ रही है।


