जल स्रोतों के संरक्षण हेतु स्वयं आगे आने हेतु किया प्रेरित
कटनी (18 अप्रैल) – जल गंगा संवर्धन अभियान 2025 के अंतर्गत कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर संपूर्ण जिले में जलस्रोतों का रखरखाव कर जन संवर्धन हेतु साफ सफाई एवं स्वच्छता का कार्य किया जा रहा है। साथ ही सामूहिक श्रमदान के माध्यम से प्राचीन कुएं , बावड़ी, छोटी नदियां, तालाब, सरोवर आदि की साफ सफाई कर उसे पुर्नजीवित करने का कार्य प्राथमिकता से किया जा रहा है।
इसी कडी में शुक्रवार को विकासखण्ड बहोरीबंद के ग्राम कल्हैयाखुर्द के पास स्थित तालाब में श्रमदान के माध्यम से तालाब की साफ सफाई की गई। इस दौरान तालाब के चारों ओर की खरपतवार एवं कचरे की सफाई का कार्य भी उपस्थित जनों के माध्यम से किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष बहादुर सिंह द्वारा उपस्थित ग्राम वासियों से चर्चा करते हुए सभी को जल स्रोतों के संरक्षण के लिए स्वयं आगे आने हेतु प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने कहा कि बरसात के पानी को अधिक से अधिक जमीन के अंदर पहुंचाने की दृष्टि से घर -घर में सोखता गड्ढा बनाया जाना जरूरी है, जिसके लिए हम सभी प्रयास कर जल संवर्धन के इस पुनीत कार्य में सहभागी बनें ताकि हमारा आने वाला कल सुरक्षित हो सके।
इस कार्यक्रम में आज ग्राम कल्हैया खुर्द में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सदस्य बहादुर सिंह, कमल सिंह, रत्नेश सिंह ,रमेश सिंह ,जालम सिंह, रवि सिंह, कमलेश सिंह, मोनू सिंह , प्रमोद सिंह , सचिन सिंह, आशिक सिंह, मुन्ना सिंह एवं ग्राम वासियों का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।


