Home » ताज़ा » मॉकड्रिल में जन जन के सहयोग से दिखा हम किसी भी संकट से निपटने के लिए तैयार हैं

मॉकड्रिल में जन जन के सहयोग से दिखा हम किसी भी संकट से निपटने के लिए तैयार हैं

Facebook
Twitter
WhatsApp
 भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने मॉकड्रिल में लोगों के स्वस्फूर्त समर्थन के लिए जताया आभार, प्रशासन की तैयारियों की भी प्रशंसा

कटनी जिला ब्यूरो रवि शंकर पांडे । भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं खजुराहो कटनी लोकसभा के उर्जावान सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कटनी जिले में आज 4 घण्टे की सिविल डिफेंस मॉकड्रिल में जनता जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारी कर्मचारियों के सहयोग के लिए सभी का ह्रदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनता ने आज मॉकड्रिल एवं ब्लेक आउट के दौरान जिस स्फूर्त रूप से अपना सहयोग व समर्थन दिया वह प्रशंसनीय है। श्री शर्मा ने बताया कि कटनी जिले को प्रदेश के 5 उन जिलों में शामिल किया गया था जहां भारत सरकार के द्वारा युद्ध की परिस्थितियों से निपटने की तैयारी के फलस्वरूप मॉकड्रिल गई थी। कटनी के शहरी क्षेत्र एवं चारों विधानसभा में सरकार के द्वारा जारी निर्देश का पालन करते हुए लोगों ने अपना सहयोग दिया। वहीं जिला प्रशासन तथा सभी विभागों ने मॉकड्रिल की तैयारियों को पूरी संजीदगी के साथ पूरा किया जिससे मॉकड्रिल को बेहतर ढंग से पूरा किया कर जनता में जागरूकता लाने का सफल प्रयास हुआ।इसके लिए जिला प्रशासन बधाई का पात्र है। श्री शर्मा ने कहा कि सायं 7, 30 बजते ही स्थानीय नागरिकों ने घरों दुकानों संस्थानों यहां तक कि छोटे छोटे व्यवसायियों ने भी बिजली बंद कर ली थी। शहर में वाहन चालक जहां थे वहीं पर रुक गए। जनता की यह सहभागिता दर्शाती है कि वह देश की सरकार के साथ हैं किसी भी आपातकाल स्थिति का डटकर मुकाबला करेगी। अपने देश के स्वाभिमान की खातिर अपनी सेना के मनोबल के लिए वह किसी भी कष्ट को सह कर राष्ट्र हित मे सदैव खड़ी रहेगी। सांसद वीडी शर्मा ने कटनी जिले के नागरिकों का पुनः आभार व्यक्त करते हुए उनकी जागरूकता की प्रशंसा की है।

lokvaad@
Author: lokvaad@

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग

राज्य चुनें