Home » ताज़ा » चोरी का ट्रैक्टर जप्त करने में पुलिस को मिली सफलता

चोरी का ट्रैक्टर जप्त करने में पुलिस को मिली सफलता

Facebook
Twitter
WhatsApp

लोकवाद के लिए कटनी से ब्यूरो चीफ रवि शंकर पांडेय की रिपोर्ट
कटनी। रीठी थाना अंतर्गत ग्राम बांधा से चोरी किया गया ट्रैक्टर पुलिस ने जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है ।
पुलिस ने बताया कि रीठी थाना अंतर्गत ग्राम बांधा के निवासी फूलचंद पटेल पिता भरोसा पटेल का लाल रंग का ट्रैक्टर जो कि उसके घर के सामने खड़ा हुआ था चोरी हो गया । इसकी सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटनी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रीठी निरीक्षक राखी पांडेय एवं उप निरीक्षक आरपी रावत द्वारा सघन तलाश एवं पता साजी की गई। जिसमें जानकारी मिली कि ग्राम पटोरी तिराहा थाना बाकल में मंगेला निवासी संतोष पिता सुखदेव पटेल लाल रंग का चोरी का ट्रैक्टर बेचने के लिए इंतजार कर रहा है । पुलिस ने दबिश देकर संतोष कुमार को गिरफ्तार किया । संतोष कुमार ने बताया कि उसने ग्राम मंगेला के जंगल में ट्रैक्टर छुपा कर रखा है । उक्त ट्रैक्टर को पुलिस द्वारा जप्त कर कब्जे में लिया गया तथा आरोपी संतोष पिता सुखदेव पटेल को गिरफ्तार किया गया । इस कार्य में उप निरीक्षक दिनेश सिंह चौहान , प्रधान आरक्षक राम पाठक, आरक्षक ज्ञानेंद्र, अमन, विजय, दिनेश दुबे, जफर खान थाना रीठी की सराहनी भूमिका रही

lokvaad@
Author: lokvaad@

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग

राज्य चुनें