Home » ताज़ा » नगर के मुख्य मार्गों में घुमंतु गौवंशों को कांजीहाउस में सुरक्षित पहुंचाने का कार्य शुरू

नगर के मुख्य मार्गों में घुमंतु गौवंशों को कांजीहाउस में सुरक्षित पहुंचाने का कार्य शुरू

Facebook
Twitter
WhatsApp

मुख्य मार्गों पर पशुओं को खुला न छोड़नें की, पशुपालकों से अपील

कटनी से रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट


कटनी । नगर के मुख्य सड़क मार्गों में गौवंश के स्वच्छंद विचरण और सड़कों में जमावडे से होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम कर सुगम यातायात और नगर की सुचारू सफाई व्यवस्था के उद्देश्य से शुक्रवार को निगम की हांका टीम द्वारा आवारा विचरण करने वाले गौवंशों को कांजीहाउस एवं गौ- शालाओं में भेजने की कार्यवाही की गई।

महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा शुक्रवार की स्वस्थ विभाग की समीक्षा बैठक में घुमंतू पशुओं पर नियंत्रण की कार्यवाही के दिए निर्देश के बाद नगर निगम की हांका टीम द्वारा उपनगरीय क्षेत्र के माधवनगर के मुख्य सड़क मार्गों में अभियान चलाया जाकर 4 घुमंतू पशुओं को वाहनों के माध्यम से अमीरगंज स्थित कांजीहाउस भेजने की कार्यवाही की गई।

टीम गठित

स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी ने बताया कि आयुक्त श्री नीलेश दुबे के निर्देश पर नगर निगम द्वारा आवारा मवेशियों के नियंत्रण और उन्हे सुरक्षित पकड़कर कांजीहाउस एवं गौ- शालाओं में पहुंचाने के लिए टीम गठित की गई है। जो नगर के मुख्य एवं अन्य मार्गों में भ्रमण कर आवारा घूमने वाले मवेशियों को पकड़कर कांजीहाउस ओर गौशालाओं मे सुरक्षित पहुंचने का कार्य कर रही है।

चारा – पानी की व्यवस्था

अभियान के दौरान पकड़े जाने वाले मवेशियों के लिए नगर निगम द्वारा संचालित कांजी हाउस में चारा -पानी की व्यवस्था नगर निगम द्वारा की गई है।

पशुपालकों से अपील

महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं नगर निगम आयुक्त श्री नीलेश दुबे ने नगर के सभी पशुपालकों से अपने मवेशियों को सार्वजनिक मार्गों में नहीं छोड़ने तथा सुगम यातायात व्यवस्था सहित शहर की सफाई व्यवस्था में सहयोग प्रदान करने की अपील की है।

lokvaad@
Author: lokvaad@

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग

राज्य चुनें