Home » ताज़ा » सीवर लाईन के गहरे गड्डे में गिरने से भट्टा मोहल्ला निवासी वृद्ध की दर्दनाक मौत, भट्टा मोहल्ला में सीवर लाईन कंपनी की घोर लापरवाही

सीवर लाईन के गहरे गड्डे में गिरने से भट्टा मोहल्ला निवासी वृद्ध की दर्दनाक मौत, भट्टा मोहल्ला में सीवर लाईन कंपनी की घोर लापरवाही

Facebook
Twitter
WhatsApp

कटनी से जिला ब्यूरो रवि शंकर पांडेय की रिपोर्ट

कटनी। शहर में सीवर लाईन कंपनी की घोर लापरवाही से एक आयुध निर्माणी सेवानिवृत्त कर्मचारी की गहरे गड्डे में गिरने से उपचार दौरान दर्दनाक मौत हो गयी। शहर में सीवर लाईन की लापरवाही के खिलाफ पक्ष-विपक्ष के समस्त राजनैतिक दलों के नुमाइंदे खामोश है। इसी खामोशी का खामियाजा एक वृद्ध को अपनी जान गंवा कर भोगना पडा। भट्टा मोहल्ला निवासी हरिमोहन कोरी आयुध निर्माणी में कर्मचारी थे तथा बीती रात घर से टहलने के लिये निकले थे उसी समय महाजन टाल के समीप सीवर लाईन के लिये खोदे गये गहरे गडडे में गिर गये जिस कारण उनको भारी मशक्कत के बाद लोगों ने गड्डे के बाहर निकाला हरिमोहन के हाथ पैर सिर में संघातिक चोट आयी थी लोगों ने उन्हें शासकीय जिला चिकित्सालय में दाखिल कराया जहाँ उनकी मौत हो गयी। सीवर लाईंन कंपनी के लापरवाही पूर्ण कार्य के चलते समूचे कटनी शहर में आमजनता में आक्रोश व्याप्त है ,लेकिन राजनैतिक दल समाजसेवी संगठनों द्बारा जनहित में आवाज नहीं उठाई जा रही है। इस गंभीर दुर्घटना से भट्टा मोहल्ला के लोगों में जबरदस्त आक्रोश है।

lokvaad@
Author: lokvaad@

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग

राज्य चुनें