Home » ताज़ा » प्रेमनगर खिरहनी में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत नवनिर्मित आवासों का लाटरी पद्धति से हुआ आवंटन

प्रेमनगर खिरहनी  में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत नवनिर्मित आवासों का लाटरी पद्धति से हुआ आवंटन

Facebook
Twitter
WhatsApp

महापौर श्रीमती सूरी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ कार्यक्रम

कटनी से जिला ब्यूरो रवि शंकर पांडे की रिपोर्ट
कटनी । प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी शहरी अंतर्गत ए.एच.पी घटक के ई डबल्यू एस आवास आवंटन का आयोजन सोमवार को निगम के मेयर इन काउंसिल कक्ष में महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस दौरान करीब 106 पात्र हितग्राहियों को प्रेमनगर खिरहनी में निर्मित कराये गए आवासों का लाटरी पद्धति से आवंटन किया जाकर उन्हें उनके उनके सपनों के आशियाने की चाबी सौंपी गई। इस दौरान नोडल अधिकारी प्रधानमंत्री आवास योजना अनिल जायसवाल एवं प्रभारी सहायक यंत्री जे.पी.सिंह सहित काफी संख्या में योजना के हितग्राही उपस्थित रहे।

भवन पाकर खिले हितग्राहियों के चेहरे

नगर निगम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान एक बॉक्स में 106 हितग्राहियों की पर्चियां डाली गई थी। उन्हें एक-एक कर हितग्राहियों द्वारा स्वयं निकालकर अपनें अपनें स्वये के भवनों का चयन किया। बॉक्स से पर्ची निकालने के पश्चात जैसे ही उन्हें अपने सपनों के आशियाना का नंबर पता चल रहा था वैसे ही पूर्ण कक्ष तालियों की गडगडाहट से संपूर्ण कक्ष गुंजायमान हो रहा था। इस दौरान हितग्राहियों के चेहरे में खुशियों की एक अलग ही झलक देखने को मिल रही थी। लाटरी पद्धति से भवन आवंटन की प्रक्रिया के दौरान प्रथक पर्ची श्री हेमराज तिवारी फ्लैट क्रमांक 204, जधामल भाटिया भवन क्रमांक 303, सत्येन्द्र प्रताप मौर्य भवन क्रमांक 208 तथा श्रीमती मुन्नी बाई भवन क्रमांक 303 का आवंटन किया गया। इसके पश्चात अनवरत रूप से लाटरी निकाली जाकर भवन आवंटन की प्रक्रिया जारी रही।

पक्के आवासों का सपना हुआ साकार

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना से हर गरीब परिवार के लिए पक्के भवन में रहने का सपना साकार हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी का संकल्प है कि अब हमारे देश में कोई भी परिवार कच्चे मकान में नहीं रहेगा। महापौर श्रीमती सूरी ने किसान युवाओं, महिलाओं एवं गरीब वर्ग के सशक्तिकरण हेतु प्रदेश एवं राज्य शासन के माध्यम से चलाई जा रहीं विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाकर इन योजनाओं से देश, प्रदेश, आम नागरिकों के सशक्त होने की बात कही।

मिलकर करें आदर्श सोसायटी स्थापित

महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा कार्यक्रम के दौरान हितग्राहियों को आवंटित भवनों के अधिकार पत्र एवं भवनों की चाबियां सौंपी जाकर हितग्राहियों से शीघ्र ही आवंटित भवनों में  गृह प्रवेश  करने की बात कही। आपने हितग्राहियों से कहा कि आप सभी लोग आपस में मिलकर समिति गठित करें और सुरक्षा, स्वच्छता आदि का ध्यान रखते हुए इसे शहर की एक आदर्श सोसायटी के रूप में स्थापित करें। कार्यक्रम के दौरान नोडल अधिकारी अनिल जायसवाल नें भवनों में विद्युत सुविधा की कार्यवाही प्रचलित होने की जानकारी दी जिस पर महापौर श्रीमती सूरी नें हितग्राहियों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए विद्युत व्यवस्था का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
lokvaad@
Author: lokvaad@

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग

राज्य चुनें