Home » ताज़ा » रथ पर सवार होकर निकले महाप्रभु जगन्नाथ स्वामी, जय जय जगन्नाथ के उद्घोष से गूंजा शहर, कलेक्टर, विधायक, महापौर सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने लिया महाप्रभु का आशीर्वाद, रथ यात्रा पर बरसाए गए फूल

रथ पर सवार होकर निकले महाप्रभु जगन्नाथ स्वामी, जय जय जगन्नाथ के उद्घोष से गूंजा शहर, कलेक्टर, विधायक, महापौर सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने लिया महाप्रभु का आशीर्वाद, रथ यात्रा पर बरसाए गए फूल

Facebook
Twitter
WhatsApp

कटनी। भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी जी का 143वां रथयात्रा महोत्सव आज शहर में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। आज जगन्नाथ चौक स्थित श्री जगदीश

स्वामी मंदिर से भव्य रथयात्रा निकाली जा रही है। सुसजिज्जत रथ पर सवार हो कर जगन्नाथ महाप्रभु अपने भक्तों को दर्शन देने निकले। रथ यात्रा का अभिवादन करने एवं महाप्रभु भगवान जगन्नाथ स्वामी का आशीर्वाद लेने नगर की प्रथम नागरिक महापौर प्रीति संजीव सुरी नगर निगम के जनप्रतिनिधियों के साथ जगन्नाथ मंदिर पहुंची, वहां पर उन्होंने भगवान का आशीर्वाद ग्रहण करते हुए शहर में अमन चैन की प्रार्थना की। आपको बता दें कि रथ यात्रा के पूर्व गुरूवार की शाम विशाल वाहन रैली निकाली गई थी। वाहन रैली जगन्नाथ स्वामी मंदिर से प्रारंभ होकर घंटाघर, शहीद द्वार, स्टेशन रोड होते हुए शेर चौक, आजाद चौक से वापस जगन्नाथ मंदिर पर जाकर सम्पन्न हुई थी। वाहन रैली में यूथ कटनी, नारी शक्ति, श्री काल भैरव समिति, शिव शक्ति महिला मंडल समेत शहर गणमान्य लोग मौजूद रहे। आज सुबह सरावगी परिवार की ओर से भगवान श्री को पोशाक भेंट की गई व महाआरती कर प्रसाद का भोग चढ़ाया गया।

लोक नृत्य एवं केरल के भक्ति बैंड रहेंगे आकर्षण का केन्द्र रथयात्रा में छत्तीसगढ़ का आदिवासी लोक नृत्य एवं केरल के भक्ति बैंड आकर्षण का केंद्र रहें। भगवान जगन्नाथ जी की 1100 दीपों से महाआरती की गयी। उसके बाद स्थयात्रा शुरू हुयी, जो आजाद चैक, शेर चौक, सुक्खन चौक, झंडा बाजार, सुभाष चौक होते हुए सब्जी मंडी स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर पहुंचकर समाप्त होगी।

जगह-जगह हुआ रथ यात्रा का स्वागत

भगवान जगन्नाथ स्वामी की रथ यात्रा बड़े ही धूमधाम से निकाली गई। रथ यात्रा की अगवानी करने के लिए विभिन्न सामाजिक संगठनों, व्यापारी संगठनों एवं धर्म प्रेमी लोगों के द्वारा जगह-जगह पर स्टॉल लगाए गए थे। रथ यात्रा का स्वागत पुष्प वर्षा एवं आतिशबाजी करते हुए किया गया।

रथयात्रा के दौरान महापौर प्रीति संजीव सूरी, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सोनी टण्डन, विधायक संदीप जायसवाल, नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक, राम रतन पायल, रवि खरे, प्रमोद सरावगी, विजय ठाकुर, शिव सोनी, आशीष गुप्ता, कॉंग्रेस नेता वरिष्ठ पार्षद मिथलेश जैन, रमेश सोनी, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अमित शुक्ला, मृदुल द्विवेदी, सुनील उपाध्याय, पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव, कांग्रेस महिला अध्यक्ष रजनी वर्मा, निशा मिश्रा, अन्नू श्रीवास्तव, गीता पाठक, नीतू गुप्ता, महेश शुक्ला, रौनक खण्डेलवाल, ललित सोनी, पार्षद अवकाश जायसवाल सहित बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य जन उपस्थित रहे।

lokvaad@
Author: lokvaad@

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग

राज्य चुनें