Home » ताज़ा » एक बार फिर ठगे गए कटनी जिले के बेरोजगार

एक बार फिर ठगे गए कटनी जिले के बेरोजगार

Facebook
Twitter
WhatsApp

कटनी | जिला ब्यूरो रवि शंकर पांडेय

कटनी । साइना इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज कटनी द्वारा 14 जून 2025 को रोजगार मेले का आयोजन किया गया । इस आयोजन में बड़े-बड़े वादे कर बेरोजगार युवक – यूतियों को प्लेसमेंट के नाम पर ठगा गया इस आयोजन के माध्यम से महाविद्यालय ने अपना प्रचार प्रसार किया । बेरोजगार युवक – यूतियों से पंजियन कर उन्हें निराश किया गया । पंजीयन के नाम से ₹500 प्रति बेरोजगार से जमा कराया गया।शत-प्रतिशत रोजगार दिलाने के नाम पर महाविद्यालय ने बेरोजगार युवक यूतियों को सुनहरे सपने दिखाए परंतु बेरोजगारों को निराशा ही हाथ लगी । इस मेले में 300 से अधिक बेरोजगारों ने हिस्सा लिया परंतु कुल 94 युवक यूतियों से यह कहा गया की आप लोगों का नाम लिस्ट में आ गया है अब आपको बुला लिया जाएगा । इस मेले से बेरोजगारों को लाभ पहुंचा हो या नहीं साइना इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज कटनी को प्रचार प्रसार करने एवं इस संस्था में पढ़ने वालों को लाभ मिला। बेरोजगारों से जब जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि अभी तक किसी का प्लेसमेंट नहीं हुआ है यह आश्वासन दिया गया है कि आप लोगों का लिस्ट में नाम आया है आपको बुलाया जाएगा। इस मेले में क्या कार्यवाही हुई इसकी जानकारी हेतु संबंधितों से संपर्क किया गया तो उन्होंने मोबाइल उठाना उचित नहीं समझा।

lokvaad@
Author: lokvaad@

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग

राज्य चुनें