जिला ब्यूरो रवि शंकर पांडेय

कटनी।प्रदेश शासन द्वारा चलाए जा रहे एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत आज ग्राम पंचायत कूड़ो के ग्राम सुमेली में सरपंच द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा के मुख्य आतिथ्य में किया गया।
एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत ग्राम सरपंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों एवं ग्राम के लोगों की बड़ी संख्या में सहभागिता रही। उक्त कार्यक्रम में मौजूद उपाध्यक्ष जिला पंचायत कटनी अशोक विश्वकर्मा ने पौधारोपण किया, साथ ही सभा को संबोधित करते हुए ग्राम के लोगों की समस्याएँ सुनी। जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री विश्वकर्मा ने ग्रामीणों की समस्याओं को निराकरण करने का आश्वासन दिया एवं उत्कृष्ट छात्र छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए उन्हें उनके उज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया।


