Home » ताज़ा » स्वच्छता को बनायें जीवन शैली: कलेक्टर श्री यादव

स्वच्छता को बनायें जीवन शैली: कलेक्टर श्री यादव

Facebook
Twitter
WhatsApp

बस स्टैंड ऑडिटोरियम में आयोजित स्वच्छता सेवा सम्मान समारोह में कलेक्टर श्री यादव ने किया क्षमतावर्धन कार्यशाला का शुभारंभ

स्वच्छता मित्र एवं वार्ड दरोगा को तुलसी का पौधा देकर किया सम्मानित

जिला ब्यूरो रवि शंकर पांडेय

कटनी । कलेक्टर श्री यादव ने शनिवार को बस स्टैंड स्थित ऑडिटोरियम में आयोजित स्वच्छता सेवा सम्मान समारोह एवं क्षमतावर्धन कार्यशाला के गरिमापूर्ण और भव्य कार्यक्रम में स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले सफाई मित्रों को प्रशस्ति पत्र, शील्ड एवं तुलसी का पौधा प्रदान कर सम्मानित किया। इस दौरान स्वास्थ्य समिति प्रभारी श्री सुभाष साहू शिब्बू नगर निगम कमिश्नर श्री नीलेश दुबे, एसडीएम कटनी श्री प्रमोद कुमार चतुर्वेदी मौजूद रहे।

कलेक्टर श्री यादव ने सफाई मित्र अनिल कल्लू परिहार, सुधा कुपारिया तथा वार्ड दरोगा मनमोहन चमकेल को प्रशस्ति पत्र शील्ड एवं तुलसी का पौधा प्रदान कर उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया ।

कलेक्टर श्री यादव ने कटनी शहर को स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में 50 हजार से 3 लाख की जनसंख्या श्रेणी में देशभर के 824 शहरों में से 8वीं रैंक प्राप्त होने पर इस बड़ी उपलब्धि का पूरा श्रेय स्थानीय जनप्रतिनिधियों, कटनी शहर की जनता की जागरूकता, भागीदारी और मेहनत के साथ-साथ सफाई मित्रों के अथक प्रयासों और योगदान को दिया। कलेक्टर श्री यादव ने कहा कि यह उपलब्धि मंजिल नहीं सिर्फ एक पड़ाव है। हमारा लक्ष्य कटनी को देश में स्वच्छता में नंबर 1 बनाने का होना चाहिए। उन्होंने स्वच्छता को संस्कार, आदत, जनांदोलन और जीवनशैली बनाने का आग्रह किया।

कलेक्टर श्री यादव ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि हम सबको यही एकजुटता, समर्पण और जनसहभागिता भविष्य में बनाए रखनी होगी और योजनाबद्ध अमल से हमें हर गली, हर मोहल्ले हर घर को और अधिक स्वच्छ बनाना होगा।

निगमायुक्त श्री नीलेश दुबे ने स्वच्छता सम्मान समारोह के दौरान आयोजित क्षमतावर्धन कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि आज का यह गौरवशाली क्षण सभी स्वच्छता मित्रों के परिश्रम का ही परिणाम है, जो हमें राष्ट्रीय स्तर पर 8वां स्थान प्राप्त हुआ है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक और प्रेरित करने हेतु 15 अगस्त 2014 से स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत की गई थी। जिसके सार्थक परिणाम आज देखने को मिल रहे है। स्वच्छता व्यवहार परिवर्तन का विषय है।

हमें आगामी सर्वेक्षण के निर्धारित मापदंडों में खरा उतरने के लिए महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी के निर्देश पर निगम प्रशासन द्वारा अभी से तैयारी प्रारंभ करने तथा इस वर्ष रह गई कमियों को दूर करने हेतु क्षमता वर्धन कार्यशाला के साथ ही स्वच्छता मित्रों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया है। इस कार्यशाला के माध्यम से कमियों को दूर करने हेतु आवश्यक तैयारियों की जानकारी प्रदान करते हुए आगामी सर्वेक्षण के दौरान हम और भी अधिक मेहनत कर कटनी नगर को स्वच्छता के शिखर पर पहुंचाने की जानकारी दी जाएगी। निगमायुक्त श्री दुबे ने इस उपलब्धि के लिए नगर के सम्मानित जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ अधिकारियों एवं नगर वासियों स्वच्छता मित्रों के सहयोग के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कटनी को नंबर वन बनाने के लिए आगे भी इसी तरह से सहयोग प्रदान करने की बात कही।

वहीं स्वास्थ्य समिति के प्रभारी सदस्य श्री सुभाष साहू द्वारा नगर को मिली इस ऐतिहासिक उपलब्धि का श्रेय स्वच्छता मित्रों और नगर के जागरूक नागरिकों को दिया जाकर आगे भी इसी तरह से सहयोग प्रदान करते हुए नगर को स्वच्छता के शिखर पर पहुंचाने का आग्रह किया।

इसके पूर्व कलेक्टर श्री यादव, निगमायुक्त श्री नीलेश दुबे और गणमान्य जनों सफाई मित्रों ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर, दीप प्रज्वलित कर क्षमतावर्धन कार्यशाला का शुभारंभ किया।

lokvaad@
Author: lokvaad@

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग

राज्य चुनें