Home » राष्ट्रीय » खाई में गिरी सेना की गाड़ी, 8 जवानों की मौत

खाई में गिरी सेना की गाड़ी, 8 जवानों की मौत

Facebook
Twitter
WhatsApp

खाई में गिरी सेना की गाड़ी, 8 जवानों की मौत
लद्दाख में शनिवार शाम भारतीय सेना का वाहन हादसे का शिकार हो गया. लद्दाख की राजधानी लेह के पास मौजूद क्यारी गांव में सेना का वाहन खाई में गिर गया. अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में सेना के आठ जवानों की मौत हो गई है. लेह में हुए इस हादसे में आठ जवानों की मौत हो गई, जबकि दो सैनिक घायल हुए हैं.

7 जवान और 1 जेसीओ हुए शहीद

सूत्रों के मुताबिक क्यारी गांव से 7 किमी पहले सेना की गाड़ी दुर्घटना का शिकार हो गई और खाई में गिर गई. इस हादसे में सात जवानों और एक जेसीओ की मौत हुई है. हादसे में दो जवान घायल भी हुए हैं, जिनका इलाज के लिए ट्रांसफर कर दिया गया है. सेना का ये गश्ती दल कारू से क्यारी की तरफ जा रहा था, तभी ये हादसे का शिकार हो गया.
lokvaad@
Author: lokvaad@

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग

राज्य चुनें