उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों का हुआ सम्मान,
स्कूली छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में दी बढ़-चढ़कर प्रस्तुति
पूरे साल चौबीसों घंटे जनता की सुरक्षा का जिम्मा उठाना, बिना छुट्टी के मेहनत भरा काम और लॉ एंड ऑर्डर को संभालने का चैलेंज। ऐसे में पुलिस विभाग के अधिकारियों और जवानों को काफी कम वक्त मिलता है कि जब वे अपने परिवार या दोस्तों को उपलब्ध हो सकें। ऐसे में पुलिस विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए बीथल मिशन स्कूल ने विभिन्न सामाजिक संगठनों के संयुक्त तत्वाधान में जोश 2025 पुलिस सम्मान समारोह का आयोजन मानस भवन में किया।
इस आयोजन के दौरान स्कूली बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियों के जरिए पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों का मन बहलाया वहीं पुलिस विभाग के कठिन जॉब और उनके त्याग को अपनी प्रस्तुतियों के जरिए रूबरू कराया। इस आयोजन में जबलपुर जिले के 30 से अधिक थानों के पुलिस कर्मियों को उनके उत्कृष्ट कार्याे के चलते सम्मानित किया गया। इस दौरान बीथल मिशन स्कूल के सायनी जॉन और मैल्विन जॉन ने समस्त आगंतुकों की आगवानी की।


