Home » ताज़ा » कायाकल्प के तहत इमलिया से बाबा नारायण शाह गेट तक निर्माणाधीन सड़क का महापौर प्रीति संजीव सूरी ने किया निरीक्षण

कायाकल्प के तहत इमलिया से बाबा नारायण शाह गेट तक निर्माणाधीन सड़क का महापौर प्रीति संजीव सूरी ने किया निरीक्षण

Facebook
Twitter
WhatsApp

 

लगभग ढाई किलोमीटर तक हो रहा डामर सड़क का निर्माण


कटनी।कायाकल्प योजना के तहत इमलिया से बाबा नारायण शाह गेट तक सड़क निर्माण कार्य का महापौर ने औचक निरक्षण।
रविवार 6 अप्रैल को महापौर प्रीति संजीव सूरी, एमआईसी,पार्षद साथियों के साथ इमलिया से बाबा नारायण शाह गेट तक बन रही सड़क निर्माणाधीन सड़क का आकस्मिक निरीक्षण किया ।
ज्ञातव्य हो हाल ही में कायाकल्प के तहत मंगल नगर वैकल्पिक मार्ग के निर्माण होने से नागरिकों को बड़ी राहत मिली थी,वही इमलिया से बाबा नारायण शाह गेट तक बन रही इस सड़क से नागरिकों को आवागमन में अधिक सुलभता प्राप्त होगी।
निरीक्षण के दौरान महापौर सूरी ने स्थानीय जनो से संपर्क करते हुए उन्हें बताया कि यह रोड लगभग ढाई किलोमीटर की बनकर तैयार होगी जो कि इमलिया से सीधे जाकर बाबा नारायण शाह गेट तक मिलेगी।वर्तमान में साईं मंदिर तक रोड बन कर तैयार हो चुकी है।
कल्याकल्प योजना के तहत् इस वृहद् सड़क निर्माण हेतु महापौर श्रीमती सूरी ने प्रदेश के मुखमंत्री डॉ मोहन यादव जी, क्षेत्रीय सांसद श्री वी.डी शर्मा जी नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भाजपा संगठन को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया है,जिनके द्वारा विकास के लक्ष्य को निरंतर गति प्रदान की जा रही है।

इस दौरान एमआईसी सदस्य सुभाष साहू,डॉ रमेश सोनी,गोविंद चावला भी मौजूद रहे।

lokvaad@
Author: lokvaad@

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग

राज्य चुनें