Home » ताज़ा » मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से की जल गंगा संवर्धन अभियान की समीक्षा

मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से की जल गंगा संवर्धन अभियान की समीक्षा

Facebook
Twitter
WhatsApp

कलेक्टर श्री यादव और डीएफओ भी वर्चुअली जुड़े रहे

कटनी (19 अप्रैल) – मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शनिवार को मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन, भोपाल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जल गंगा संवर्धन अभियान की समीक्षा बैठक कर वरिष्ठ अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जल स्रोतों की शुद्धता व अविरलता भावी पीढ़ियों के प्रति हमारी जिम्मेदारी है। प्रदेशव्यापी यह अभियान जनभागीदारी के रूप में आगे बढ़ता रहे, इसी दिशा में हमारी सरकार प्रयासरत है।

इस दौरान कटनी कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव, डी एफ ओ श्री गौरव शर्मा,अपर कलेक्टर साधना परस्ते भी वीडियो कांफ्रेंसिंग से वर्चुअली जुड़े रहे।इसके अलावा सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं परियोजना अधिकारी ऋषिराज चढ़ार , कार्यपालन यंत्री आर ई एस श्री खटीक और मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक डॉ तेज सिंह केशवाल निगमायुक्त श्री नीलेश दुबे सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारियों की मौजूदगी रही।

lokvaad@
Author: lokvaad@

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग

राज्य चुनें