Home » ताज़ा » आईपीएल सटोरियों पर नक़ल कसने पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान

आईपीएल सटोरियों पर नक़ल कसने पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान

Facebook
Twitter
WhatsApp

कटनी। माधवनगर पुलिस आईपीएल सट्टे पर नकेल कसने के लिए लगातार अभियान चला रही है इसी के तहत थाना प्रभारी माधवनगर निरीक्षक अभिषेक चौबे ने अपने पुलिस बल के साथ 08 पूर्व से दर्ज सट्टे के आरोपियों एवं संदिग्धों को चेक किया यह चेकिंग उसे समय की गई जिस समय की आईपीएल का मैच जारी था इसके बाद भी पुलिस ने चेकिंग कार्रवाई की। माधव नगर पुलिस का कहना है कि लगातार संदेही सटोरियों के ठिकानों पर उनको तलाश किया जा रहा है और साक्ष्य मिलते ही उनके खिलाफ में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी

यह कार्यवाही श्रीमान अभिजीत कुमार रंजन पुलिस अधीक्षक कटनी के कुशल निर्देशन, डॉ. संतोष डेहरिया अति. पुलिस अधीक्षक कटनी एवं ख्याति मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में माधवनगर पुलिस के द्वारा की गई । पुलिस ने चेकिंग दौरान विनय विरवानी, नीरज उर्फ नीरू, अजय नागवानी, कैलाश उर्फ कैलू अजय पंजवानी राहुल चावला उर्फ बनटा, पिंका चावला को चेक किया गया। थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने जानकारी देते हुए बताया कि थाने के रिकॉर्ड का अवलोकन किया गया और पुराने सटोरियों पर नकेल कसने के लिए उनकी चेकिंग की गई। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी यदि कोई भी व्यक्ति सटोरियों के बारे में सूचना देता है तो वह थाना माधव नगर में संपर्क कर सकता है और सूचना देने वाले व्यक्ति के नाम की जानकारी भी गोपनीय रहेगी।

lokvaad@
Author: lokvaad@

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग

राज्य चुनें