Home » ताज़ा » धार्मिक आयोजनों से समाज में आपसी भाईचारा और धार्मिक भावना को मिलता है बढ़ावा – महापौर श्रीमती सूरी

धार्मिक आयोजनों से समाज में आपसी भाईचारा और धार्मिक भावना को मिलता है बढ़ावा – महापौर श्रीमती सूरी

Facebook
Twitter
WhatsApp

महापौर श्रीमती सूरी नें श्रीमद् भागवत कथा में पहुंचकर संतों से लिया आर्शीवाद

कटनी (22 मई) – महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने बुधवार को नगर के दीनदयाल वार्ड स्थित दुर्गा चौक खिरहनी में दुबे परिवार में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में व्यासपीठ पर पहुंचकर संतों से आशीर्वाद प्राप्त किया और नगर वासियों के सुख एवं समृद्धि की कामना की। इस दौरान महापौर श्रीमती सूरी नें अन्य श्रद्धालुओं के बीच बैठकर आयोजित हो रहे भजन कीर्तन में भी प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर मेयर इन काउंसिल सदस्य सर्व श्री बीना बैनर्जी सुभाष शिब्बू साहू, एडव्होकेट सुरेन्द्र गुप्ता,पार्षद शकुंतला सोनी,सीमा श्रीवास्तव पूर्व पार्षद विजय डब्बू रजक, कमलेश चौधरी, समाज सेवी संजय नाकरा,नरेश अग्रवाल सहित अन्य जनों की मौजूदगी रही।
श्रीमद भागवत कथा श्रवण के उपरांत महापौर श्रीमती प्रीति संजीव ने कहा कि इस तरह के धार्मिक आयोजनों से समाज में आपसी भाईचारा और धार्मिक भावना को बढ़ावा मिलता है, इसलिए समय-समय पर ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए। उन्होंने भागवत कथा के सुंदर आयोजन के लिए दुबे परिवार एवं क्षेत्रीय श्रद्धालुजनों को शुभकामनाएं भी दीं।

lokvaad@
Author: lokvaad@

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग

राज्य चुनें