Home » स्पेशल » नकली मसाले के व्यापार का भंडाफोड़, माधवनगर के भरौली में बिकता हुआ मिला नकली मसाला, नकली उत्पाद सहित विक्रेता गिरफ्तार

नकली मसाले के व्यापार का भंडाफोड़, माधवनगर के भरौली में बिकता हुआ मिला नकली मसाला, नकली उत्पाद सहित विक्रेता गिरफ्तार

Facebook
Twitter
WhatsApp

कटनी से ब्यूरो चीफ रवि शंकर पांडे की रिपोर्ट

कटनी। जिले का माधव नगर क्षेत्र हमेशा ही मिलावटी और नकली उत्पादों के विक्रय के लिए चर्चा में रहता है। एक बार फिर यह चर्चा उस समय सही साबित हुई जब देश की प्रतिष्ठित मसाला कंपनी के नाम पर नकली उत्पाद बेचते एक दुकानदार को पुलिस ने पकड़ा। मसाला कंपनी के कर्मचारियों की शिकायत पर पुलिस ने विक्रेता को आरोपी बनाते हुए उसके खिलाफ कॉपीराइट एक्ट एवं विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

घटनाक्रम की जानकारी देते हुए माधव नगर थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने कहा कि माधव नगर क्षेत्र में नकली मसाला विक्रय की शिकायतें मिली थी। जिसके बाद देश की प्रतिष्ठित एवरेस्ट मसाला कंपनी के कर्मचारी सतना निवासी धर्मेंद्र पिता श्रीपाल सिंह की शिकायत के आधार पर एक दुकानदार के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। मसाला कंपनी के कर्मचारी धर्मेंद्र ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि माधव नगर खैबर लाइन निवासी 33 वर्षीय दिनेश पिता अशोक शिवलानी जिसकी थाना क्षेत्र के भरौली में दुकान है। वहां पर एवरेस्ट कंपनी के नाम पर नकली मसाला विक्रय किया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी के दुकान से 60 पाउच चिकन मसाला एवं 60 पाउच मटन मसाला जप्त करते हुए उक्त आरोपी के खिलाफ धारा 348, 349, 272 बीएनएस एवं 63 कॉपीराइट एक्ट 1957 के तहत आरोपी के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया है।

होलसेलर की तलाश

चर्चा करते हुए माधव नगर थाना प्रभारी श्री चौबे ने कहा कि एक दुकान से इस तरह प्रतिष्ठित कंपनी के नाम पर मसाला विक्रय तय करते पाया जाना अपने आप में चिंता का विषय है। इस तरह के और कई प्रतिष्ठान हो सकते हैं जहां पर नकली उत्पाद बेचा जा रहा हो। इन नकली उत्पादों को दुकानदारों तक कौन पहुंचा रहा है और इसका कारोबार किसके द्वारा संचालित किया जा रहा है, इसके लिए टीमों को लगाया गया है। उम्मीद है जल्द ही एक बड़ा नेटवर्क पुलिस के हाथ लग सकेगा।

lokvaad@
Author: lokvaad@

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग

राज्य चुनें