Home » ताज़ा » भाजपा नेत्री सना खान की हत्या कर लाश को नदी में फेंका

भाजपा नेत्री सना खान की हत्या कर लाश को नदी में फेंका

Facebook
Twitter
WhatsApp

नागपुर की भाजपा नेत्री सना खान की गुमशुदगी की गुत्थी सुलझ गई है उसकी हत्या हो चुकी है। ढाबा संचालक पति अमित साहू उर्फ पप्पू ने ही उसकी हत्या कर लाश को नदी में फेंक दिया। पुलिस लाश तलाश रही है

सना खान भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की सक्रिय सदस्य थीं। वह एक अगस्त को गोराबाजार जबलपुर में रहने वाले अमित साहू उर्फ पप्पू से मिलने आई थी। परिजनों से बातचीत में उसने बताया था कि वह जबलपुर में है। दो अगस्त को उसका फोन बंद हो गया। तब परिजनों ने नागपुर पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई। जबलपुर पुलिस को भी सूचित किया गया और दोनों शहरों की पुलिस उसकी तलाश में जुट गई।
छह महीने पहले हुई थी कोर्ट मैरिज
अमित और सना ने छह महीने पहले कोर्ट मैरिज की थी। कहा जा रहा है की अमित ने सना से पैसे लेकर बिजनेस में लगाए थे। जब सना ने पैसे वापस मांगे तो दोनों में विवाद हुआ। अमित ने गुस्से में आकर उसके सिर पर डंडे से वार कर सना को मौत के घाट उतर दिया। बाद में अमित ने मानेगांव जाकर नदी में लाश को फेंक दिया।

अमित 2 अगस्त से गायब था 
पुलिस जांच में सामने आया कि सना जिस अमित साहू से मिलने आई थी, वह भी गायब है। उसका मोबाइल भी बंद आ रहा था। पुलिस ने अमित साहू की तलाश शुरू की और उसे हिरासत में लिया और हत्या कबूल कर ली। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य ने बताया कि अमित ने ही उसकी लाश को नदी में फेंका था।

lokvaad@
Author: lokvaad@

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग

राज्य चुनें